नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसे ‘यशोभूमि’ भी कहा जा रहा है। हम आपके लिए यशोभूमि की पहली इनसाइड वीडियो लेकर आए हैं। 1:41 मिनट के इस वीडियो में आप यशोभूमि की भव्यता को देख सकते हैं। यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक होगी।
यशोभूमि में हैं 15 कन्वेंशन हॉल
उद्घाटन के बाद यशोभूमि दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजनों का मुख्य केंद्र होगा। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।
ग्रैंड बॉलरूम में एक साथ 2,500 लोग बैठ सकते हैं। इसमें एक ओपन एरिया भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग हॉल्स को विभिन्न लेवल के मीटिंग्स आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यशोभूमि में है 1.07 लाख वर्ग मीटर में फैली प्रदर्शनी
यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक है। 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का इस्तेमाल प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा।