Dastak Hindustan

कल भारत श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा एशिया कप का फाइनल

नई दिल्ली :- टीम इंडिया फ़िलहाल श्रीलंका में जहाँ टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम को 17 सितंबर यानी कल 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला खेलना है। भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की टीम होगी। सुपर 4 में जब ये दोनों टीमें आमने सामने टकराई थीं तब बाजी टीम इंडिया ने मारी थी।

वहीं अब फाइनल में भी टीम इंडिया उसी परिणाम को दोहराना चाहेगी। लेकिन फाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिसके चलते अब वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुडने को कहा गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

एशिया कप 2023 के फाइनल में Washington Sundar की एंट्री

कल यानी 17 सितंबर को भारतीय टीम को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम इंडिया में स्टार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की अचानक एंट्री हुई है।

बेंगलुरु में एशियन गेम्स 2023 के लिए तैयारी कर रहे वाशिंगटन सुंदर रविवार से पहले श्रीलंका के कोलंबो पहुँचकर भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वो ऑल राउंडर खिलाड़ी के कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।

 

अक्षर पटेल की चोट के चलते बुलाया गया है

 

कल यानि 15 सितंबर को भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से काफीरोमांचक मुकाबला खेला गया था। जिसमें बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी करीबी अंतर से जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए मुकाबले में अक्षर पटेल ने अच्छी फाइट बैक की थी। लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे और चोटिल हो गए थे। इसी के चलते वाशिंगटन सुंदर उनकी कवर के तौर पर टीम में जुड़ सकते हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *