Dastak Hindustan

राजस्थान के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश

जयपुर (राजस्थान):- जयपुर शहर के कई हिस्सों में आज बारिश हुई। राधेश्याम शर्मा, डायरेक्टर, जयपुर मौसम केंद्र ने बताया, “पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगने वाले पूर्वी राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर बना हुआ है। जिसके चलते राजस्थान में पिछले 2 दिन से मानसून सक्रिय है।

इसका असर दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक बना रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के दक्षिणी भागों में भी भारी और अति भारी बारिश का दौर अगले 2-3 दिन जारी रहेगी। राजस्थान के शेष इलाकों में भी मानसून की सक्रियता अगले 2-3 दिनों में बनी रहेगी।”

राजस्थान का मौसम कई लोगों के लिए दिलचस्पी का विषय रहा है। खासकर मानसून के मौसम के दौरान। राज्य, जो अपनी शुष्क जलवायु के लिए जाना जाता है। इस दौरान मौसम के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव का अनुभव करता है।

प्रदेश में एक बार फिर विदाई से पहले मानसून ने कमबैक किया है। जून-जुलाई में भरपूर बरसने के बाद अगस्त का पूरा महीना और आधा सितम्बर लगभग सूखा ही बीता है। लेकिन अब मानसून की फिर से वापसी से प्रदेश में बरसात का आंकड़ा सीजन की औसत बारिश के आस-पास पहुंच गया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *