Dastak Hindustan

भारत-सऊदी अरब मिलकर बनाएंगे हथियार, रक्षा संबंध भी करेंगे मजबूत

सऊदी अरब:- सऊदी अरब और भारत रक्षा संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हाल में ही भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे। ऐसे में दोनों देश एक साथ मिलकर अब हथियारों का निर्माण करने वाले हैं।

भारत और सऊदी (Saudi Arab) दोनों ने इसे पारस्परिक हित और आशाजनक संभावनाओं वाला क्षेत्र करार दिया है। कुछ दिनों पहले ही सऊदी क्राउन प्रिंस भारत के आधिकारिक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने न केवल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया, बल्कि भारत और यूरोप के साथ मिलकर मध्य पूर्व आर्थिक गलियारा पर हस्ताक्षर किया।

इतना ही नहीं, सऊदी क्राउन प्रिंस ने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की, जिसमें रक्षा और व्यापार समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। भारत ने भी सऊदी क्राउन प्रिंस को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। सऊदी क्राउन प्रिंस के भारत दौरे से पाकिस्तान को पहले से ही मिर्ची लगी हुई है, अब रक्षा सहयोग की बात सुनकर उसकी टेंशन और ज्यादा बढ़ने वाली है।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) डॉ. औसाफ सईद ने बताया कि सऊदी विजन 2030 भारत की क्षमताओं और हितों के अनुरूप स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर देता है। अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के भीतर रक्षा सहयोग पर एक समझौता भी हुआ था।

दोनों देशों को आगे के अभ्यासों और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सैन्य गतिविधियों में सऊदी की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है। अपनी वार्ता के समापन पर संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद (प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान) ने गहन रक्षा सहयोग की सराहना की और संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इन सहयोगात्मक प्रयासों का उद्देश्य सामान्य हितों की सेवा करना और सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करने में योगदान देना है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *