नई दिल्ली:- Amazon पर इस समय Mega Music Fest चल रहा है। इसमें हेडफोन्स, पार्टी स्पीकर्स और साउंडबार को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, साउंडबार और पार्टी स्पीकर्स को मासिक किस्त पर खरीदने का भी मौका है। अगर आप भी अच्छे साउंड क्वालिटी वाले साउंडबार या स्पीकर्स खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी अच्छा मौका है।
मेगा म्यूजिक फेस्ट के दौरान कुछ आइटम पर कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। यहां आपके घर को थ्रिएटर बनाने के लिए 10 हजार रुपये से कम वाले साउंडबार और स्पीकर्स बताए गए हैं। इन्हें अमेजन से 500 रुपये से भी कम में घर लाने का मौका मिल रहा है। लिस्ट में सैमसंग समेत कई कंपनियों के स्पीकर्स शामिल हैं। आइये ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Amazon पर सस्ते मिल रहे स्पीकर्स
Tribit XSound Mega
इस पोर्टेबल स्पीकर का साइज बहुत अच्छा है। इसे कहीं भी अपने बैग में रखकर ले जा सकते हैं। इसमें XBass Tech, तीन ऑडियो मोड्स, LED Lights, IPX7, पावरबैंक और स्ट्रैप जैसे फीचर्स मिलते हैं। बैटरी की बात करें तो यह 20 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करता है।
इस साउंडबार में म्यूजिक सिंक LED लाइट्स दी गई हैं। अमेजन पर यह 7,999 रुपये का मिल रहा है। इस पर 399 रुपये का कूपन डिस्काउंट है। साथ ही, Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है। फोन को 388 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।
Blaupunkt SBW250 200W साउंडबार
ब्लौपंकट का यह 200W साउंडबार तेज आवाज के साथ भारी बास देता है। यह वायर्ड सबवूफर के साथ आता है। आपको अपने मूड के अनुसार, साउंड मोड सिलेक्ट कर सकते हैं। यह साउंडबार कई म्यूजिक मोड के साथ आता है। लिस्ट में गाना, सिनेमा, डायलॉग और 3डी शामिल हैं। Amazon पर यह 8,499 रुपये का मिल रहा है। इसे 412 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है।