Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश की बिटिया ने नाम किया रोशन, अमेरिका में मिलेगी स्कॉलरशिप

मेरठ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मेरठ में मवाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बेटी ने ऐसा काम कर दिखाया कि हर कोई उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। फिटकरी गांव की रहने वाली छवि सिंह ने स्कॉलरशिप एंट्रेस क्लीयर किया है। अब उसे अमेरिका के ओहियो स्थित एक कॉलेज में दाखिला मिलेगा। स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, अमेरिका में रहने का खर्चा, खाने और हेल्थ इंशोरेंस प्लान शामिल रहेगा।

अमेरिका के स्टेट ओहियो स्थित ओबरलीन कॉलेज ऑफ आर्ट्स से करीब 3 करोड़ की स्कॉलरशिप के लिए मेरठ की बेटी छवि सिंह को चुना गया है। छवि इस कॉलेज से एनवायरमेंट, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और एस्ट्रोलॉजी में चार साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकेंगी।

 

93 अंकों से पास की 12वीं की परीक्षा

 

छवि सिंह के पिता मेरठ के चीनी मिल में इंजीनियर हैं, जबकि मां प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं। छवि सिंह 23 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी। उन्होंने जानें की सारी तैयारी कर ली हैं। पासपोर्ट-वीजा भी तैयार है। 23 अगस्त को छवि सिंह ओहियो रवाना होंगी। मेरठ की इस होनहार ने गंगानागर से हाईस्कूल और मवाना से 93 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की है। चौधरी चरण सिंह विवि के बीए ऑनर्स में भी उसने एडमिशन ले रखा है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *