चंदौली ब्यूरो :- मुगलसराय थाना अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें यह दिशा निर्देश दिया गया है कि चहल्लुम में कोई जुलूस नहीं निकला जायेगा और साथ ही दुर्गा पूजा में भी कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी । औधोगिक नगर चौकी पर गोपालपुर,पटनवा, नाथूपुर, कटरिया, गांव के लोग उपस्थित रहे ।