शामली (उत्तर प्रदेश):- शामली शहर में कबूतर को लेकर हुए विवाद में पड़ोस के दो दबंग भाइयों ने घर में घुस कर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस के द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी दो भाई रोहित और आकाश लहूलुहान अवस्था में पुलिस द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां घायल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे कबूतर पालते हैं और उनके पड़ोसी भी कबूतर पालते हैं।
लोहे की रॉड से दोनों भाइयों को जानलेवा हमला बोल दिया
आरोप है कि पड़ोस के दो युवक उनकी छत पर कबूतर उठाने के लिए आए थे जिसे लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने दबंगई दिखाते हुए लोहे की रॉड से दोनों भाइयों को जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें दोनों भाई खून में लथपथ होकर बेहोश हो गए। जिसके बाद आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते दोनों भाइयों को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उधर घायल के भाई ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही की।