हरदोई ब्यूरो:- कोथावां माल रोड पर रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिमा खेड़ा थाना माल निवासी 40 वर्षीय मेवालाल रविवार दोपहर 1 बजे अपनी बाइक से हत्याहरण मेला देख कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान चत्तुरखेड़ा रुद्र धर्म कांटे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मेवालाल की मौके पर मौत हो गई व दो अन्य साथी नोखे निवासी केरला थाना अतरौली व मिथिलेश महिमा खेड़ा थाना माल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।