रामनगर सामने घाट पुल पर दो वाहनों में ओवर टेक करने के प्रयास में हुई ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे रामनगर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन को हुई भारी क्षति पहुंची चार पहिया वाहन में सवार व्यक्तियों को भरी आयी चोट। वही घटना के बारे में पता चला कि वाहन सवार दर्शन कर वापस आ रहे थे किन्तु नशे में होने के कारण वाहन से नियंत्रण हटा और ये दुर्घटना हो गई वहीँ रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने तुरन्त पुलिस भेज मौके की स्थिति को संभाला तथा कुशल नेतृत्व का परिचय दिया।