ग्रेटर नोएडा ब्यूरो :- मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ने वाले आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, दो गिरफ्तार -*ग्रेटर नोएडा ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं। बीते दिनों दादरी क्षेत्र में गुर्जर और क्षत्रिय समुदाय में उनकी मूर्ति के अनावरण को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान सीएम योगी की जगह-जगह लगी होर्डिंग और बैनर को कुछ असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया था। इस पर कोतवाली दादरी पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को नामजद किया था। इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस ने फिलहाल मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा दौरे को लेकर स्थानीय विधायक और अन्य नेताओं ने जगह-जगह मुख्यमंत्री की होर्डिंग और बैनर लगाए थे। इस दौरान सीएम द्वारा दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और क्षत्रिय समुदाय में विवाद उत्पन्न हो गया था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र में जगह-जगह पर लगाई गई सीएम की होर्डिंग और बैनर फाड़ दिए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।इस मामले में कोतवाली दादरी पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को नामजद किया था। इस मामले में एक नामजद आरोपी श्याम सिंह भाटी निवासी चिटेहरा ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद सोमवार शाम उनके घर तकरीबन 100 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश दी गई जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है।
श्याम सिंह ने बताया कि 7 साल से कम कारावास के मामलों में गिरफ्तारी का प्रावधान ही नहीं है। वहीं इस मामले में कोतवाली दादरी प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि सीएम की होर्डिंग/ पोस्टर फाड़ने के मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।