Dastak Hindustan

मिर्जापुर में सभा आयोजित कर बृजेश पाठक ने सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां के बारे में दी जानकारी

आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 21 जून 2023-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा सुशासन गरीब कल्याण नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद आगमन के दौरान जी0आई0सी0 ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा में अब तक की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुये बृजेश पाठक में कहा- ‘केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार’ देश व प्रदेश के विकास एवं गरीबों के उन्नयन हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व के पटल पर अपने ताकत दिखाने के लिये लगातार अग्रसर हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब व बेसहारा लोगो के समुचित इलाज का ध्यान रखते हुये आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की।

 

जिसके तहत गोल्डन कार्ड बनाते हुये 05 लाख रूपये तक इलाज निशुल्क किसी भी बीमारी का सम्बद्ध अस्पतालों में कराकर जीवन को बचाने का कार्य किया गया हैं। पहाड़ी या पठारी क्षेत्रों में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के लिये नमामि गंगे योजना का संचालन करते हुये कार्य किया जा रहा हैं। जिसके तहत प्रत्येक घर को शुद्ध जल मुहैया कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता बीड़ा उठाते हुये स्वंय अपने हाथो में झाड़ू लेकर सफाई की दिशा में आगे बढ़े तो उनके साथ पूरा देश स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ते हुये इस अभियान को सफल बनाये। उन्होने कहा कि स्वच्छता के तहत प्रत्येक घरो को शौचालय देने का कार्य प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया हैं। युवाओं एवं नवयुवको को कौशल विकास योजना से जोड़ते हुये उन्हे प्रशिक्षण दिलाकर विभिन्न टेडो के टूल किट प्रदान कर स्वारोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया हैं।

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक समान विद्युत आपूर्ति जहां प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जा रहा हैं वहीं केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उन्हे वर्ष में 6000/- रूपया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उपलब्ध कराया जा रहा हैं। गांवो के विकास व गांव की समस्याओं का गांव में निस्तारण के लिये सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण तथा बेसिक शिक्षा स्कूलों को सौन्दर्यीकरण करते हुये शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण करने का भी कार्य किया गया हैं।

उन्होने कहा-‘ कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया राज’ समाप्त करते हुये भय मुक्त वातावरण बनाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया हैं तो वही उत्तर प्रदेश में 17200 किलोमीटर सड़को को फोरलेन व सिक्स लेने से प्रत्येक जनपदों को जोड़ने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ व्यापरियों को सुरक्षा प्रदान करते हुये पूरे प्रदेश को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया गया हैं।

प्रदेश के साथ-साथ जनपद मीरजापुर के उद्यमियों को एक जनपद एक दत्पाद के तहत प्रोत्साहित करते हुये जनपद मीरजापुर को भी चहुमुखी विकास कराया जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुये प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों बारे में में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार अनुराग सिंह, मझवा डाॅ विनोद बिन्द, छानबे रिंकी कोल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अपना एस इंजी0 राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इसके पूर्व मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सहित सभी जन प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

राज्य से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *