सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस शाहगंज में संविदा पर कार्य करने वाला जय सिंह पुत्र रंगलाल निवासी बगथरी थाना रावटसगंज जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष जो लगभग 1 सप्ताह पूर्व ग्राम ढुठेर थाना शाहगंज में लाइन बनाने हेतु खम्बे पर चढ़ा था अचानक लाइन आ जाने के कारण करंट से शरीर जल गया था जिसका उपचार जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा था।
इलाज चल रहे व्यक्ति की आज दिनांक 21.6.23 को मृत्यु हो गई जिसके शव को उसके परिजनों द्वारा अपने घर पर लाया गया समय लगभग 11:00 बजे दोपहर में उसके शव को रोड पर रखकर अपनी कुछ मांगों को लेकर रोड जाम कर दिया गया है। समझा-बुझाकर रोड खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है परंतु अभी रोड से पब्लिक हटी नहीं है। मृतक के परिजन निरंतर विद्युत विभाग के अधिकारी को मुआवजा हेतु मौके पर आने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार एवं उप जिला अधिकारी घोरावल रमेश कुमार सड़क जाम वाली जगह पर पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं उपस्थित भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जा चुकी है।