Dastak Hindustan

ओमान में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग का वीडियो किया लॉन्च

ओमान :- ओमान में भारतीय दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग का वीडियो लॉन्च किया। 27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में इंटरनेशनल योगा डे को मनाने के लिए प्रस्ताव रखा था। जिसके तहत साल में किसी भी एक दिन को योग दिवस के रूप में मनाने की मांग की गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाने की घोषणा कर दी गयी। जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसके बाद से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है।

दुबई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावाणिज्य दूतावास और इंडियन वूमेन संगठन, एक्‍सपो सिटी 2020 के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एक्‍सपो सिटी 2020 में ऑपरच्यूनिटी पवेलियन में एक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को योग के विभिन्‍न आसन, प्राणायाम और ध्यान कराया गया। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के योग गुरुओं ने लोगों को योग के विभिन्‍न लाभों के बारे में बताया। भारत के महावाणिज्य दूत डॉक्टर अमन पुरी ने एक्‍सपो सिटी 2020 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर डॉक्टर पुरी ने कहा कि योग सिर्फ आसन और प्राणायाम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का संपूर्ण तरीका है। इंडियन वूमेन संगठन की संस्थापिका रीमा महाजन ने योग उत्सव के लिए साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस तरह की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *