Dastak Hindustan

कावड़ यात्रा को संपन्न कराने हेतु मुख्यमंत्री योगी गंभीर, अधिकारियों ने की बैठक

मेरठ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी कांवड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर गंभीर है।  कांवड़ यात्रा को लेकर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने बैठक की। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि 6 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज तीन राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली

उन्होंने बैठक में मौजूद दिल्ली, हरियाणा उत्तराखंड में दिल्ली के अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा से जुड़े अधिकारियों के नंबर शेयर करें जिससे कि आपसी समन्वय स्थापित हो सके। दोनों शीर्ष अधिकारियो़ं ने बैठक से पूर्व औघड़नाथ मंदिर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने दिल्ली देहरादून हाईवे का भी मुआयना किया।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कमिश्नरी सभागार में अंतर राज्य अधिकारियों की बैठक की

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश को 5 जोन में बांटा गया है। मुख्यमंत्री योगी कांवड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर गंभीर है।

ऐसे में इन राज्यों में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए

मेरठ

मुजफ्फरनगर

शामली

बागपत

हापुड़

गाजियाबाद

सहारनपुर

जिले को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कांवड़ियों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। कावड़ियों की सुविधा के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन जिलों की राज्य सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्ग में कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने का कार्य अधिकारियों का है।

30 जून से पूर्व कांवड़ यात्रा के सभी मार्ग को दुरुस्त किया जाए

कावड़ यात्रा से पहले सभी मार्ग को दुरुस्त किया जाए। कहीं पर गड्ढे न हो, प्रत्येक 5 किलोमीटर पर चिकित्सा की सुविधा हो, शिविर सड़क से हटकर लगे, प्रमुख स्थानों पर खोया पाया शिविर भी लगाया जाए।

राज्य से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *