Dastak Hindustan

छोटे और मझोले शेयरों में जबरदस्त तेजी, Nifty उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली:- शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण आज बाजार खुलने के साथ ही शुरुआत कारोबार में निफ्टी का स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.65 प्रतिशत बढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 10,819.45 अंक को छू गया।

Nifty SmallCap 100 सोमवार के सत्र में 10,793.45 अंक पर 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला था। शुक्रवार के सत्र में ये 10,740.50 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ निफ्टी के मिड कैप 100 इंडेक्स में जबरदस्त तेजी हुई है। यह 187.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 35,331.85 अंक पर है।

कैसा रहा बाजार का हाल?

हालांकि, शुरुआत में सकारात्मक खुलने के बाद भारतीय बाजार के हल्के लाल निशान में आ गए। बीएसई सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 63,272 अंक और एनएसई निफ्टी 34.65 अंक गिरकर 18,791 पर कारोबार कर रहा था।

कौन-से हैं टॉप गेनर्स ?

आज निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में जेबी केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड, और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड टॉप गेनर्स में थे।

स्मॉल कैप शेयरों में तेजी बाजार के सकारात्मक रुख को दिखाता है। एफआईआई की ओर से भी बाजार में लगातार खरीदारी की जा रही है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में एफआईआई की ओर से 7,272 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शुक्रवार के सत्र में एफआईआई की ओर से 794.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।

क्रूड ऑयल की कीमत

 

कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के साथ 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। लैश्विक बाजार में डॉलर भी मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। आज डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 हो गया। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 794.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट का कारोबार हुआ। वहीं,अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *