Dastak Hindustan

प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही करेंगे अमेरिका का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

वाशिंगटन (अमेरिका):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। अमेरिका की सरकार भी बड़ी उत्सुकता के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा का एक महत्वपूर्ण आयाम

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद है।

यात्रा की तैयारी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग प्रगाढ़ करने के लिए नियामक ढांचे को सरल बनाने के रास्तों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा का एक महत्वपूर्ण आयाम भारत और अमेरिका के बीच मजबूत प्रौद्योगिकी गठजोड़ बनाने और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाना है।

अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा

प्रधानमंत्री की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर पूर्व व्हाइट हाउस कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाशिंगटन डीसी में बहुत स्वागत है। हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि वो यहां आ रहे हैं इससे भारत और अमेरिका के बीच का संबंध और बढ़ेगा।

देश विदेश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *