साल की पहली अरदास के साथ लोकपाल श्री हेमकुन्ट साहिब के कपाट खोल दिए गए है चमोली स्थित उच्च हिमालयी लोकपाल घाटी में सिक्ख धर्म का आस्था केंद्र श्री हेमकुन्ट साहिब के कपाट आम श्रधालुओं के लिये आज खोल दिए गए। आज दोपहर तक करीब 100 यात्रियों नें हेमकुंन्ट धाम के दरबार साहिब में गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के चरणों में अरदास कर मत्था टेका है की और अरदास की कि वाहे गुरु सब संगतों की मनोकामना पूरी करें एवम् उनकी यात्रा सफल हो।।