बीजिंग (चीन ):- सभी देश कोरोना मुक्त हो कर खुलकर जी रहे है। वहीं चीन में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। नागरिक इससे बेहाल नजर आ रहे है।
चीन में अप्रैल के बाद से देश भर के अस्पतालों में कोविड से पीड़ित लोगों की संख्या में पांच गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मई के अंत में परीक्षणों में से 40 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव पाए गए ।
चीन ने मई में कोविड-19 से 164 मौतों की सूचना दी। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा, 2,777 लोगों को गंभीर संक्रमण हुआ और महीने के दौरान यह संख्या बढ़ती रही। चीन के मई सीडीसी कोविड-19 डाटा ने स्थानीय और सोशल मीडिया में रिपोर्ट की गई दूसरी लहर के वास्तविक साक्ष्य की पुष्टि की। अप्रैल के अंत में एजेंसी द्वारा आखिरी बार साप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट जारी करने के एक महीने से अधिक समय बाद यह रिपोर्ट आई है।
चीन ने करीब 6 महीने पहले जीरो कोविड पॉलिसी हटा दी थी। चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, XBB म्यूटेंट की संक्रमण दर फरवरी में 0.2% से बढ़कर अप्रैल के अंत में 74.4% और फिर मई की शुरुआत में 83.6% हो गई है। नानशान ने कहा- कोरोना की ये नई लहर पिछले साल के अंत में आई लहर से ज्यादा खतरनाक और तेजी से संक्रमण फैलाने वाली होगी। इसे देखते हुए ही सरकार ने 2 नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 3-4 और वैक्सीन की टेस्टिंग जारी है।