Dastak Hindustan

एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान में होंगे केवल 4 मुकाबले

नई दिल्ली :- काफी विवाद के बाद आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के तिथियों का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में एशियाई दिग्गज भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 13 वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर की जायेगी।

 

पाकिस्तान करना चाहता था पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी

इस बार एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद से बिलिबलाये पाकिस्तान ने कई चरणों में एसीसी और आईसीसी को धमकियां दी। पाकिस्तान ने भारत में इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था। पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए एक हाईब्रिड मॉडल भी पेश किया था।

हाईब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट

एसीसी ने लगभग उसी हाईब्रिड मॉडल को अपनाया है, जिसमें भारत को अपने मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना पड़ेगा। एसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जायेगा जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. 2023 संस्करण में दो समूह होंगे जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

बाद में जारी होगा पूरा शेड्यूल

 

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि सुपर चार चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी। फाइनल में अगर भारत क्वालीफाइ करता है तो यह मुकाबला पाकिस्तान के बदले श्रीलंका में खेला जायेगा। एसीसी ने कहा कि हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। एसीसी ने अभी केवल तिथियों की घोषणा की है। पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *