आगरा ब्यूरो :-
आगरा वाह के विद्यालय से निष्कासित की गयी 11 वीं की छात्रा ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार निष्कासित किए विद्यार्थियों को एडमिशन व दोषी प्रधानाचार्य, शिक्षक व क्लर्क तीनों को विद्यालय से निकालने की मांग । कक्षा 5 से इसी विद्यालय में अध्ययन कर रही है पीड़िता, बिना बजह दर्जन भर विद्यार्थियों को किया निष्कासित।
पीड़ित छात्रा ने जतायी पढ़ने की इच्छा बड़ा सवाल जब एडमिशन ही नहीं तो कैसे पढ़ेंगी बेटियां, कैसे बढ़ेंगी बेटियां एडमिशन न होने के चलते सता रही भविष्य की चिंता,कब होगी कार्यवाही या ऐसे ही चलती रहेगी दबंगई एडमिशन न होने पर कही जीवन का कोई उद्देश्य न रहने की बात कस्बा बाह के एन डी जैन स्कूल का है मामला