Dastak Hindustan

Apple Macbook Air M2: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, 15 इंच की स्क्रीन

लैपटॉप न्यूज़ डेस्क : – नए 15.3 इंच वाले MacBook Air को Apple WWDC 2023 में लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह इस आकार और 11.5mm की मोटाई के साथ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है।

इसमें 15.3 इंच की रेटिना स्क्रीन है। नए मैकबुक एयर में एपल की नई एम2 चिप दी गई है। यह इंटेल आधारित मैकबुक एयर से 12 गुना तेज है। लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p कैमरा, स्पेशल ऑडियो के लिए 6 स्पीकर हैं। लैपटॉप की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक काम कर सकती है।

 

मैकबुक एयर एम2 के फीचर्स

नया मैकबुक एयर हाई रेजोल्यूशन 15.3 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। इससे यूजर्स को कंटेंट को बेहतर तरीके से देखने में मदद मिलेगी। नया मैकबुक एयर बड़ी स्क्रीन वाला एक ठोस और टिकाऊ लैपटॉप है। मैकबुक एयर में मैगसेफ चार्जिंग, एक्सेसरीज कनेक्ट करने के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट और 6K तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मैकबुक एयर M2 कीमत

एपल के नए 15.3 इंच मैकबुक एयर लैपटॉप की कीमत 1299 डॉलर (1.07 लाख रुपये) है। इसके साथ ही Apple ने पुराने मैकबुक की कीमतों में भी बदलाव किया है। इसके 13 इंच वाले MacBook Air M1 की कीमत 999 डॉलर (करीब 82 हजार रुपये) है। वहीं, एम2 चिप वाले 13 इंच वाले मैकबुक एयर की कीमत 1099 डॉलर (करीब 90,700 रुपये) है।

 

Apple और भी दमदार चिपसेट लेकर आया

Apple ने नया M2 अल्ट्रा चिपसेट भी पेश किया है। यह M2 Max चिप की तुलना में दोगुना तेज परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं, यह एम1 अल्ट्रा से 30 गुना तेज है। नया Apple चिपसेट 6 Pro डिस्प्ले XDR को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी ने एप्पल सिलिकॉन के साथ अपना पहला मैक प्रो भी पेश किया है। एपल के सभी मैकबुक प्रो मॉडल नए एम2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आएंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *