Dastak Hindustan

शिव प्रसाद गुप्ता अस्पताल गरीबों के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार बना दलालों का अड्डा

वाराणसी ब्यूरो : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कलम के योद्धा स्वर्गीय शिव प्रसाद गुप्त स्मृति में गरीब निर्धन बेसहारों मरीजों को निशुल्क इलाज हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस सरकार में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री पंडित गोपीनाथ दीक्षित के कर कमलों द्वारा 8 अक्टूबर 1989 रविवार को मंडली चिकित्सालय का नवनिर्माण आपातकालीन चिकित्सा भवन एवं हीमोडायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया साथ हृदय रोग उपचार केंद्र एवं महिला भवन का शिलान्यास संजय गांधी के कर कमलों द्वारा 16 अक्टूबर 1976 को किया गया ताकि गरीब निर्धन एवं बेसहारा मरीजों का एक रुपए के पर्ची पर निशुल्क इलाज बिना भेदभाव के किया जा सके, जिससे गरीब मरीजों के दिलों में स्वर्गीय श्री प्रसाद गुप्त जी का आदर और सम्मान बढ़ सके परंतु कुछ वर्षों से शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
सुबह होते ही आसपास के मेडिकल शॉप एवं जांच केंद्र के तथाकथित दलालों की भीड़ कबीर चौरा अस्पताल के प्रांगण में संक्रमण करने लगती है और ड्यूटी पर तैनात भ्रष्ट डॉक्टरों फार्मासिस्ट नर्सों के मिलीभगत से पर्ची काउंटर से लेकर इमरजेंसी चिकित्सा भवन ह्दय रोग भवन, अल्ट्रासाउंड भवन, आंख-कान भवन, अल्ट्रासाउंड भवन, एक्सरे भवन, एचआईवी भवन, ब्लड भवन इत्यादि विभागों में जांच के नाम पर दलाली का खेल शुरू हो जाता है और एक मोटी रकम का बंदरबांट आपस में भ्रष्ट डॉक्टर और दलाल करते रहते हैं।

गरीब निर्धन मरीजों का हाल है काफी बद से बदतर हो गया। कभी-कभी पैसे के अभाव में निर्धन गरीब मरीजों के साथ भ्रष्ट डॉक्टर एवं दलालों के बीच मारपीट अभद्र व्यवहार की घटनाएं आए दिन देखने और सुनने को मिलती है। शिकायत करने पर भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते वही एंटी करप्शन विभाग के उचित कार्रवाई ना होने की वजह से भ्रष्ट डॉक्टर एवं दलालों का मन काफी बढ़ा हुआ है वही कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार की बनाए हुए अस्पतालों स्कूलों विद्युत उपकेंद्र नगर निगम विकास प्राधिकरण लोक निर्माण विभाग इत्यादि सरकारी विभागों पर गैर कांग्रेस राजनीतिक दलों के दलालों का हर जगह कब्जा हो चुका है और 24 घंटे दलाली का काम करते रहते हैं और कांग्रेस के महान पुरुषों एवं कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का काम करते रहते हैं ताकि उनका उल्लू सीधा हो सके।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *