वाराणसी ब्यूरो:– वाराणसी ऐढ़े पुल से महिला ने लगाई छलांग,वहीं पर मौजूद थाना लालपुर पांडेपुर की पुलिस ने पुल से नीचे छलांग लगाकर उस महिला की जान बचाई
उनके इस साहसिक कार्य को देखकर उनकी सराहना करते हुए, डीसीपी विक्रांत वीर द्वारा हे.का.अशोक सिंह व रि.का. निखिल गौंड प्रत्येक को 2500 रुपए नगद इनाम देने कि घोषणा की
