Dastak Hindustan

सनातन धर्म के खिलाफ एक बार फिर से रची जा रही साजिश

नई दिल्ली ब्यूरो:- मवैया में विहिप के तमाम पदाधिकारियों की हुई घोषणा में कहा गया कि आज विश्व के तमाम देशों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया तो भारत मे भी विधर्मी व कट्टरवादी ताकते हिंदुओ के खिलाफ साजिश लगातार रच रही। यदि हम सतर्क नहीं हुए तो स्थिति चिन्ताजनक हो सकती है। ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिन्दू समाज को स्वयं जागृत होना होगा। उक्त बातें आज मवैया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक में महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कही। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि सैकड़ों वर्षो से उपेक्षित व खंडहर हो चुके स्थानीय हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जोर शोर से चल रहा इसमें हिस्सा लेना ही पुनीत कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद भारत पर आतंकी खतरा मंडरा रहा। इससे निबटने के लिए सिर्फ ही सरकार नहीं हम सब को चिंता करने की जरूरत है। आज भी हमलोग समूचे विश्व को अपना परिवार समझते हैं लेकिन कुछ लोग हमारी इस भावना को कमजोरी समझते हैं ,जो उनकी बड़ी भूल है। नया भारत काफी मजबूत है अपने हितों की रक्षा करना भी जानता है। संगठन मंत्री वेदप्रकाश जी ने कहा कि हजारों धार्मिक स्थलों पर विधर्मियों का कब्जा है जिसे मुक्त कराना हमारा कर्तव्य है। हिन्दू हितों पर चोट कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा। शुरू में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पहले विशाल मंदिर था लेकिन जागरूकता के अभाव में यह खंडहर में तब्दील हो गया था। अब लोगों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ है। आज गौतमबुद्ध प्रखंड में स्थापना दिवस के तमाम कार्यक्रमो की समीक्षा हुई। इस दौरान उपाध्यक्ष धीरज सिंह, मंत्री राजन गुप्ता, सहमंत्री संजय सिन्हा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने गौतमबुद्ध प्रखंड के पदाधिकारियों की घोषणा की। इसमें गौतमबुद्ध प्रखंड के बजरंगदल के सहसंयोजक अनिल यादव , अजय मैत्रेय को प्रखंड सहमंत्री, पंकज श्रीवास्तव प्रखंड उपाध्यक्ष एवम मंगल यादव को खंड अध्यक्ष ,मनोज यादव मंत्री ,दशमी यादव बजरंगदल खंड के सयोजक घोषित हुए। यहां कई कार्यकर्ताओं ने बजरंगदल की सदस्यता ली। बाद में सहभोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts