- वाराणसी ब्यूरो:- वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एक दर्जन से ऊपर लोग घायल. गंभीर घायलों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया,घटना के संदर्भ में घायल दिनेश राजभर ने बताया की हमलोग आबादी की जमीन पर पिछले कई सालों से काबिज हैं . प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवाने के लिए पैसा आया है. हमलोग मकान का निर्माण करवा रहे थे की तभी विपक्षी होमगार्ड छोटेलाल ने कई लोगों के साथ मिलकर हमलोगों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. छोटेलाल होमगार्ड अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हम लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं. इससे पूर्व में हम लोग ग्राम प्रधान से इस बात की जब शिकायत किए तो ग्राम प्रधान भी छोटेलाल का पक्ष लेते हुए हमलोगों को जमीन खाली करने की नसीहत भी दिए थे. जबकि आबादी की जमीन पर हमलोग लंबे समय से काबिज हैं. पुलिस भी हमलोगों की सुनवाई नहीं कर रही है…. आबादी की जमीन को लेकर लाठीबाजी, होमगार्ड ने खुलेआम काटा तांडव।
