बाराबंकी ब्यूरो:- AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में धार्मिक भावनाएं भड़काने के साथ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. ओवैसी पर बिना अनुमति जनसभा करने और लोगों को रामसनेही मस्जिद के नाम पर भड़काने का आरोप लगाया गया है. मुकदमे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा व टिप्पणी का इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय पार्टी करने की मंजूरी ली थी. उसके बावजूद बड़े मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा की गई. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगो की भीड़ जुटी जबकि जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी गई थी. जनसभा में सीतापुर, अतरौला व लखनऊ समेत कई जिलों के लोग पहुंचे थे. साउंड और दूसरी व्यवस्थाएं भी रहीं. मामला विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह तक पहुंचाया तब रिपोर्ट दर्ज कराई गई.