Dastak Hindustan

युवा नेता शुभम यादव ने सड़क के गद्दो को देखकर किया प्रदर्शन

वाराणसी ब्यूरो

गड्ढायुक्त सड़कों को लेकर शुभम यादव ने शिवपुर रामलीला मैदान के पास मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षा का शिकार बना दिया गया, योगी सरकार का गड्ढा मुक्त करने का सपना अभी तक अधूरा ही रहा है । इस दौरान युवा नेता शुभम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में गड्ढायुक्त सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं। शहर वाराणसी उत्तरी विधानसभा के उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। 2 दिन पूर्व मंत्री जी आए थे उन्होने 48 घंटो के अंदर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आश्वासन दिया था। शिवपुर के मुख्य बाजार की सड़क जर्जर हो गई है। इन गड्ढायुक्त सड़कों पर स्कूल, कालेज के बच्चे के आने जाने से रोड पर चुटहिल हो रहे हैं। जबकि, इसी मार्ग से प्रतिदिन जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आना-जाना भी लगा रहता है इसके बावजूद इसके ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में वाहन चालक जाने वाले व जनमानस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts