Dastak Hindustan

मुख्य सचिव ने गांव नगर के वार्डो व अस्पतालों का किया निरीक्षण

वाराणसी ब्यूरो

   वाराणसी।मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को गांवो, नगर के वार्डो, मंडलीय चिकित्सालय के साथ किसानों के खेत पर वाटर सोलर पंप का निरीक्षण किया।सुबह लगभग 7:30 बजे ही अपर मुख्य सचिव विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी पहुंच गए। वहां की साफ-सफाई, इनेस्टीसाइडएन छिड़काव को देखा।उसके बाद कॉलोनी के लोगों से बातचीत की। स्मार्ट सिटी में सुंदरीकरण हो रहे कालभैरव वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां के निर्माण कार्यों को देखते हुए एंटी डेंगू लार्वा स्प्रे होने व फागिंग होने की जानकारी ली।
   नोडल अधिकारी ने मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा का निरीक्षण किया। वहां डेंगू वार्ड, वैक्सीनेशन, वेंटीलेटर वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट आदि को देखा। डेंगू वार्ड में मरीजों से वार्ता की और उनके उपचार के बारे में पूछताछ की। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि को भी देखा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था के साथ सहानुभूति का भी एहसास कराया जाए और रोगों से बचाव की जानकारी व जागरूक करें।
  मुख्य सचिव (कृषि)/नोडल अधिकारी डॉ0 देवेश चतुर्वेदी द्वारा विकास खण्ड काशीविद्यापीठ के ग्राम रमना का भी भ्रमण किया। जिसमें कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर वितरित सोलर पम्पों का स्थलीय सत्यापन किया एंव नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित कलस्टर के कृषकों से जैविक खेती के सम्बन्ध में

विस्तृत चर्चा किया गया। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गठित कलस्टर रमना उपस्थित कृषक भैया लाल,ज्ञानचन्द्र, रामआलम, घनश्याम, अजय सिंह इत्यादि कृषकों से जैविक खेती के सम्बन्ध में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का जानकारी लिया तथा जैविक खेती में और सुधार हेतु मार्ग दर्शन दिया गया। इस अवसर पर सर्विस प्रोवाईडर मार्क एग्री द्वारा लगाये गये जैविक सब्जीयों के स्टाल का निरीक्षण करते हुए जैविक उत्पादों के प्रचार प्रसार हेतु सर्विस प्रोवाईडर द्वारा तैयार किये गये जैविक रथ को हरी झण्डी दिखाकर लोकार्पण किया। साथ ही कलस्टर के एल0आर0पी0/कृषक भैया लाल को कैनओपी प्रदान किया। सोलर पम्प की स्थापना कराये कृषक लाल बहादुर, श्याम लाल के यहां स्थलीय सत्यापन करते हुए स्थापित सोलर पम्प को आपरेट करवा कर निरीक्षण किया। जो संतोषजनक रहा

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts