Dastak Hindustan

पश्चिमी सहारा में प्रवासियों की नौका डूबी, 42 लोगों की मौत की आशंका

बार्सिलोना. पश्चिमी सहारा (Western Sahara) के तटीय शहर डाखला से रवाना हुई प्रवासियों से भरी एक नौका (Boat) समुद्र में डूब गयी, जिसमें 30 महिलाओं और आठ बच्चों समेत करीब 42 प्रवासियों की मौत हो गयी. स्पेन के अधिकार कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. गैर-सरकारी संगठन वॉल्किंग बॉर्डर की संस्थापक हेलेना मलेनो ने बृहस्पतिवार देर रात को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस हादसे में सुरक्षित बचे 10 लोगों में से एक व्यक्ति से बातचीत की, जिसने बताया कि प्रवासियों का समूह स्पेन के कनैरी द्वीप पहुंचने की कोशिश कर रहा था.

डाखला में मौजूद मोरक्को के अधिकारियों ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, स्थानीय मीडिया के मुताबिक बृहस्पतिवार को समुद्र किनारे से 12 शव बरामद किए गए जबकि मछुआरों ने 10 लोगों को बचा लिया.

ये भी पढ़ें: जेल की सजा काट रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि मोरक्को ने 1975 में पश्चिमी सहारा क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और वह तब से ही इस विवादित क्षेत्र पर अपना दावा कर रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts