नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेंस (UG) की कटऑफ (cutoff) की आखिरी डेट बदलाव की संभावना है. आखिरी डेट सितंबर से अक्तूबर के पहले सप्ताह तक जा सकती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस संबंध में यूजीसी से अनुमति लेनी पड़ेगी. इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजीसी को पत्र लिख सकता है, जिसके बाद अखिरी डेट में थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जा सकता है.
सीबीएसई (CBSE) 12वीं के लिए रि-असेसमेंट (re assessment) के एग्जाम आयोजित कर रहा है. ये एग्जाम 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच हैं. इस एग्जाम का रिजल्ट 30 सितंबर को आना संभावित है. डीयू प्रशासन (DU Admission) इन एग्जाम (exam) में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स (students) को दिल्ली यूनिवर्सिटी में मौका देना चाह रहा है.
ये भी पढ़ें: DU Admission 2021: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन दूर
यह एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए है जो 12वीं में अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, ये स्टूडेंट्स दोबारा से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए अंतिम कटऑफ के जारी होने की डेट में थोड़ा परिवर्तन किया जा सकता है. यह परिवर्तन यूजीसी की अनुमति से ही होगा. इसके बाद ही डीयू प्रशासन बदलाव कर सकता है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में यूजीसी को पत्र लिखकर आखिरी डेट में बदलाव की मांग कर सकता है.
मौजूदा समय डीयू में यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्टेशन 2 अगस्त से शुरू हो चुके हैं, जो 31 अगस्त तक चलेंगे. इसके बाद दिल्ली यूनिवसिर्टी के लिए कटऑफ आएगी. पहली कटऑफ सितंबर के पहले सप्ताह में आनी संभावित है. पूर्व निर्धारित अकेडिमक शेड्यूल के अनुसार सितंबर में सभी कटआफ आनी थीं. इसके बाद अक्तूबर से पढ़ाई शुरू होनी है, लेकिन इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.