5 हजार पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की थी
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने गत वर्ष 4 दिसंबर को कांस्टेबल के 5 हजार पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की थी. उसमें 1 जनवरी, 2020 को आधार मानकर आयु की गणना की गई थी. लेकिन अब उसमें 1 जनवरी, 2021 को आधार आयु की गणना की जाएगी. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकेंगे. अन्यथा एक साल के फेर में काफी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे थे.
सरकार ने इसलिए दी है छूट
इसके पीछे सरकार का तर्क है इससे पहले कांस्टेबल पद के लिए भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी. उसमें अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 को आधार मानकर की गई थी. चूंकि वर्ष 2019 में कांस्टेबल पद के लिए भर्ती नहीं हो सकी थी. इसलिए सीएम अशोक गहलोत ने ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है.
सहरिया जनजाति को भी दिया बड़ा तोहफा
वहीं इसके साथ ही गहलोत सरकार ने सहरिया जनजाति को भी बड़ा तोहफा देते हुए 25% रिक्तियां स्थानीय शहरी जनजाति के अभ्यर्थियों से भरे जाने का फैसला भी लिया है. इससे बारां जिले की सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिल मिलेगी. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इससे अब सहरिया जनजाति के युवाओं के लिए भी नौकरियों के अवसर बढ़ गए हैं.
आवासन मंडल: अब मकान पर डिस्काउंट के साथ कार और स्कूटर का उपहार भी
कोटा: रेलवे ने दी शेखावाटी को बड़ी सौगात, कोटा-जयपुर ट्रेन को हिसार तक बढ़ाया
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.