टोक्यो. जापान में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) की वजह से भूस्खलन और बाढ़ (Flood) के कारण घर डूब गए हैं और जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारी बारिश की तबाही को देखते हुए जापान ने चार दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों में 12 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने का आदेश दिया है. इस दौरान कई लोगों के लापता होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. इसे लेकर सरकार काफी सर्तक हो गई है.
सरकार ने अभी तक एक महिला की मौत और दो लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. एनएचके (निप्पॉन होसो क्योकाई) प्रसारक ने क्षेत्रीय अधिकारियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि फुकुओका, सागा, नागासाकी और हिरोशिमा के प्रान्तों के निवासियों के लिए निकासी का आदेश दिया गया है. जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कई दिनों से भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं भूस्खलन के चलते पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और दो अन्य घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: यूरोपीय संघ ने तालिबान को दी चेतावनी, कहा- हिंसा से सत्ता हासिल की, तो होगा ये अंजाम…
भारी बारिश से जापान में नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तोहोकू इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने बताया है कि करीब 5,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं है. शिन्कानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं सहित यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.