Dastak Hindustan

राहुल के आरोप पर पीएम मोदी का जवाब- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

सुरेश रैना के IPL न खेलने से दुखी हुए वॉटसन, वीडियो के जरिये दिया यह इमोशनल मैसेज

[ad_1]


कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने इस दौरान कहा था- ‘चौकीदार चोर है’ इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी साथ में यही कहा था.

इसके बाद पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.

PM Narendra Modi in Lok Sabha: Aap keh rahe hain Modi sansthaon ko khatam kar raha hai, ulta chor chowkidaar ko daante. Aapatkal lagaya Congress ne, Sena ka apmaan kiya Congress ne, aur kehte hain Modi barbaad kar raha hai pic.twitter.com/lvzjATFm54
— ANI (@ANI) February 7, 2019

कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग के बाद बाहर आकर राहुल गांधी ने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सौदे में 30 हजार करोड़ रुपए चोरी करवाने में मदद की है. उन्होंने ये सारी रकम अनिल अंबानी को दे दी.’

#WATCH Congress President Rahul Gandhi responds to Prime Minister Narendra Modi’s "ulta chor, chowkidaar ko daante" remark. pic.twitter.com/ksnkpt1971
— ANI (@ANI) February 7, 2019

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में मेरे दोस्त सिर्फ दो चीजों को देखते हैं. BC और AD. BC का मतलब है बिफोर कांग्रेस और AD का मतलब- आफ्टर डायनेस्टी. कहां सबकुछ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जो चुनौतियों से डरकर भागते हैं वो नई-नई चुनौतियों को मौल लेते हैं. इसलिए चुनौतियों को ही चुनौती देकर ही हम पूरी ताकत से जुटे हुए हैं.

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं को बधाई देता हूं. नई पीढ़ी राष्ट्र को दिशा देने में अपनी भूमिका अदा करेगी. कर वहीं सकते हैं जो आशा और विश्वास से भरे हुए हैं. रोने वालों को आश्वासन तो लोग दे देते हैं, लेकिन आगे कुछ नहीं करते.

[ad_2]

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *