क्योंटली (मध्यप्रदेश) :- चितरंगी तहसील अन्तर्गत क्योंटली म0प्र0 में संत अच्युतानंद जी महाराज के नवनिर्मित श्री परमहंस आश्रम बैकुंठ धाम अड़गड़ पथ मार्ग पर क्योंटली में यथार्थ गीता पाठ का शुभांरभ हुआ।
यथार्थ गीता मंडली मुन्ना लाल यादव की टीम पसियाही द्वारा रविवार को शुरू किया गया जिसमें मानव धर्मशास्त्र यथार्थ गीता के 18 अध्याय में भगवान ने सिर्फ इतना कहा कि नियत कर्म का आचरण, लेश मात्र भी यह मान लिया जाय हम अलग और प्रभु अलग है यही अश्रद्धा है किसी तत्वदर्शी महापुरुष के सानिध्य में एक परमात्मा का भजन और चिंतन सदगुरुदेव भगवान के चरणों में ध्यान की लव इस प्रकार तेल धारावत खड़ी हो जाए, यथार्थ गीता में तत्व एकमात्र परमात्मा है अन्य कोई तत्व है ही नहीं, महापुरुष गुण के अनुसार कर्म का विभाजन ही देखते हैं- तामसी गुण ,राजसी गुण, सात्विक गुण ।
योगेश्वर महाप्रभु सदगुरुदेव भगवान स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने बताया कि अनन्य भक्ति से पूरी श्रद्धा के साथ किसी महापुरुष के सानिध्य में भजन की आराधना चिंतन क्रम में, संत की टूटी-फूटी सेवा भाव से संपूर्ण भाव से चित्र को समेट कर हृदय देश में श्वास के आने और जाने पर नियंत्रण रखना और इसी बीच ओम अथवा राम नाम को देखते रहें साधना पथ में बीज का नाश नहीं होता, यथार्थ गीता पाठ के बाद भंडारें में भक्तों ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर पूर्व सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी शेर बहादुर सिंह, ललिता सिंह,अतुल कुमार सिंह, उ0 प्र0 से मनोज कुमार पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह, विवेकानंद, गुड्डू जायसवाल, रंगनाथ , सचिंद्र त्रिपाठी,लव कुमार सिंह,जय प्रकाश सिंह उमेश प्रजापति, रामेश्वर सिंह चन्देल सहित दर्जनों लोग गीता पाठ में शामिल रहें।