नई दिल्ली:- आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। यह मामला 2023 का है जिसमें नजफगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ उनके कथित संबंधों और जबरन वसूली के आरोपों को लेकर जांच चल रही है।
जबरन वसूली का मामला:
सूत्रों के अनुसार, कपिल सांगवान उर्फ नंदू जो वर्तमान में यूके में रह रहा है दिल्ली के बिल्डरों को रंगदारी देने के लिए धमकियां देता था। इस दौरान विधायक नरेश बाल्यान पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए वसूली की राशि का एक बड़ा हिस्सा खुद रखा और बाकी रकम नंदू तक पहुंचाई।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
नंदू को जब यह पता चला कि नरेश बाल्यान वसूली की रकम में हेरफेर कर रहे हैं तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान नरेश बाल्यान ने नंदू से हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल कर दिया जिसमें दोनों के बीच लेन-देन और धमकियों का जिक्र है।
बीजेपी का हमला:
इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। बीजेपी ने नरेश बाल्यान और नंदू के बीच की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप जारी किया जिसमें आप विधायक पर गैंगस्टर के साथ सांठगांठ के गंभीर आरोप लगाए गए। बीजेपी ने इसे आप पार्टी के गैंगस्टर और वसूली वाले चरित्र का प्रमाण बताया।
शुरुआत में इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी लेकिन अब इसे क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। फिलहाल नरेश बाल्यान से पूछताछ जारी है और क्राइम ब्रांच जल्द ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर सकती है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस जल्द ही आधिकारिक बयान जारी करेगी।यह मामला आप पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि विधायक पर सीधे तौर पर संगीन आरोप लगे हैं। वहीं बीजेपी इसे आगामी चुनावों में एक बड़े मुद्दे के रूप में उठा सकती है।