नई दिल्ली: हाल ही में शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने एक अनोखी वैकेंसी की घोषणा की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। मित्तल ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह अपने नए चीफ ऑफ स्टॉफ’ के पद के लिए आवेदन मंगा रहे हैं लेकिन इस वैकेंसी की खास बात यह है कि इसमें नौकरी मिलने पर उम्मीदवार को पहले दिन से वेतन मिलेगा और यह एक नेगोशिएबल रिक्रूटमेंट प्रोसेस होगा।
मित्तल ने मजाकिया लहजे में लिखा कि अगर कोई दीपिंदर गोयल के 20 लाख रुपये देने का खर्च नहीं उठा सकता तो वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पद के लिए चुने गए व्यक्ति को पहले छह महीने के लिए चीफ ऑफ व्हॉट का टाइटल मिलेगा। इस नौकरी में मुंबई स्थित ऑफिस में काम करने की शर्त होगी और नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी चिअफऑफव्हॉट@पीपलइंटरएक्टिव.इन पर मेल भेजकर प्राप्त की जा सकती है।
यह वैकेंसी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई एक नई तरह की भर्ती प्रक्रिया की ओर इशारा करती है जिसमें पारंपरिक और अनोखे दोनों तरह के तत्वों का मिश्रण है।