Dastak Hindustan

बाइक की टंकी में ब्लास्ट, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की जलकर मौत

भागलपुर (बिहार):- बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के अठिनया दियारा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं जिंदा जल गए। यह हादसा बाइक की टंकी में ब्लास्ट होने की वजह से हुआ। घटना के अनुसार बीती रात बिजली जाने के बाद परिवार ने घर में मोमबत्ती जलाई थी। मोमबत्ती की लौ से घर के फूस के टाटिया में आग लग गई जो जल्द ही बाइक तक पहुंच गई। बाइक की टंकी में धमाका हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान घर में सो रहे परिवार के लोग आग की चपेट में आ गए और बाहर निकलने में असमर्थ हो गए।

घटना में पत्नी वर्षा देवी (30) बेटी ज्योति कुमारी (4) और बेटे आयुष (7) की जलकर मौत हो गई। उनके पति गौतम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल पति को मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक दो घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इन घरों में लाखों रुपये के सामान भी जलकर राख हो गए। पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अनुसार परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे कहलगांव SDPO-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की और बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *