नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद अभी तक थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का बयान जारी किया है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री आवास में खर्चों के बारे में क्या तथ्य हैं और यह खर्च कहां से आए?
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों के अनुसार अप्रैल 2022 के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में कोई काम नहीं हुआ था लेकिन इसके बावजूद वहां की सुविधाओं में नाटकीय बढ़ोतरी हुई है। उनका यह सवाल था कि अगर कोई काम नहीं हुआ तो फिर ‘शीश महल’ में सोने की परत वाला कमोड और वॉश बेसिन जैसी महंगी चीजें कहां से आईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने सरकारी आवास से जब इस्तीफा देने गए तो ये महंगे सामान भी उनके साथ चले गए जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि वह सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रहे थे।
इसके साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को वह फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के घर का घेराव करेंगे और इस मामले में केजरीवाल से जवाब मांगेंगे। भाजपा के इस आरोप ने दिल्ली के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और केजरीवाल पर आरोपों की बौछार जारी है।