Dastak Hindustan

किसी से भी पंगा ले लो लेकिन मुझसे नहीं, शरद पवार ने बगावत करने वालों को हराने की अपील की

महाराष्ट्र (मुंबई):- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान अब अपने अंतिम चरण में है। चुनावी मैदान में सरगर्मी के बीच एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने अपने समर्थकों और जनता को संबोधित करते हुए बागी गुटों को करारा जवाब दिया। रविवार को अपने भाषण में पवार ने कहा किसी से भी पंगा ले लो लेकिन मुझसे नहीं। उन्होंने जनता से बगावत करने वालों को कड़ी शिकस्त देने की अपील की। शरद पवार ने अपने राजनीतिक अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि 1980 के चुनावों में उनकी पार्टी से 58 लोग जीते और वह विपक्ष के नेता बने। उन्होंने उस समय पार्टी को संगठित करने के लिए कड़ी मेहनत की और राज्यभर में लोगों से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि अगली बार उनकी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया।

बारामती विधानसभा सीट जो पवार परिवार का गढ़ मानी जाती है, इस बार राजनीतिक अखाड़े का केंद्र बन गई है। एनसीपी ने शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार को अजित पवार के खिलाफ उतारा है। अजित पवार जो उपमुख्यमंत्री भी हैं 1991 से इस सीट पर काबिज हैं। शरद पवार ने अपने समर्थकों से कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता की नहीं बल्कि पार्टी के आदर्शों और एकता की लड़ाई है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बगावत करने वालों को सबक सिखाएं और एनसीपी को मजबूत करें।

महाराष्ट्र की राजनीति में पवार परिवार की इस लड़ाई ने विधानसभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *