अलीगढ़ (उतर प्रदेश):- अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एएमयू से जुड़े दो संदिग्ध युवकों के फोटो सामने आए हैं जिनकी जांच अभी चल रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही GRP (Government Railway Police) ने संदिग्धों की खोज में जांच शुरू कर दी। इसके तहत दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें AMU प्रशासन को भेजी गईं। संदिग्धों की पहचान के लिए एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने इस मामले में जांच आरंभ कर दी है। इसके अलावा एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इन युवकों की जांच में भागीदारी की है।
हालांकि अभी तक एएमयू प्रशासन इन दोनों संदिग्ध युवकों की पुष्टि नहीं कर सका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक एएमयू के कश्मीरी छात्र हो सकते हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और एटीएस की जांच से मामला बेहद संवेदनशील हो गया है और अलीगढ़ प्रशासन हर कदम पर चौकसी बरत रहा है।