कन्नौज (उत्तर प्रदेश):- यूपी के कन्नौज में लगे मेला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मेले में झूला के रोलर में एक किशोरी के सिर का बाल पूरी तरह से जड़ से उखड़ गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की का बाल और सिर, झूले की रॉड में लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि आसपास के लोग झूले में फंसी लड़की को बचाने के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन तबतक उसके बाल उखड़ चुके थे। बाद में झूले को रोक दिया गया।
यह है पूरी घटना
कन्नौज के तालाग्राम क्षेत्र के माधोनगर गांव में मेला लगा हुआ था। मेला में काफी भीड़ पहुंची थी। माधोनगर के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी मेला में हर साल आते हैं। शनिवार शाम को परिजन और सहयोगियों के साथ 13 साल की अनुराधा कठेरिया भी मेला देखने पहुंची थी। वह मेला में लगे झूला पर झूलने लगी। झूला में अचानक उसके बाल फंस गए। देखते ही देखते बुरी तरह से उसके बाल उसमें फंस गए।
झूला में लड़की का बाल फंसा देख आसपास खड़े लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। कुछ लोग जल्दी से झूला बंद करने के लिए दौड़े लेकिन तबतक लड़की के बाल पूरी तरह जड़ से उखड़ गए। उसका सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था। किशोरी के सिर से काफी खून बह रहा था। वह देखते ही देखते बेहोश हो गई। आनन फानन में उसके परिवारीजन ने उसे गुरसहायगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के एसजीपीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसे एडमिट कराया गया है।