नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने का अपना फैसला लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। राहुल ने पिछले तीन सीजन तक एलएसजी का हिस्सा रहते हुए टीम की कप्तानी भी की थी लेकिन अब 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने टीम से नाता तोड़ लिया है।
इस फैसले के बाद से ही यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या यह राहुल की व्यक्तिगत इच्छा थी या फ्रेंचाइजी का निर्णय। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी और स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी इच्छा थी। राहुल ने कहा कि उन्हें अपनी क्रिकेट यात्रा में एक नई शुरुआत करने की जरूरत महसूस हो रही थी।
राहुल के अनुसार वह एक ऐसे टीम वातावरण में खेलना चाहते हैं जहां उन्हें पूरी आजादी मिल सके और टीम का माहौल हल्का रहे। उन्होंने कहा कभी-कभी अपने लिए सही विकल्प खोजने के लिए दूर जाना पड़ता है। मैं नए विकल्पों का पता लगाना चाहता था और एक ऐसी टीम की तलाश करना चाहता था जहां मैं खुलकर खेल सकूं।
राहुल का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है। यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है और राहुल को इस ऑक्शन में भाग लेते हुए देखा जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ियों की सूची में राहुल का नाम नहीं होने के कारण भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एलएसजी ने उन्हें खुद छोड़ने का फैसला किया या यह राहुल की स्वतंत्र इच्छा थी। फिलहाल राहुल के इस निर्णय से आईपीएल में टीमों के बीच एक नई रणनीति और गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है।
राहुल की क्रिकेट करियर में वापसी और भारतीय टी20 टीम में उनका पुनर्निर्माण भी उनका लक्ष्य है।