सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-सोनभद्र उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई 1962 पशु एंबुलेंस सेवा ने पशुपालकों की जिंदगी आसान बना दी है। यह सेवा न केवल पशुओं के इलाज में मदद कर रही है बल्कि पशुपालकों को अपने पशुओं को पशु अस्पताल ले जाने की झंझट से भी बचा रही है।
इस सेवा के तहत पशुपालक सिर्फ एक कॉल पर अपने पशुओं का इलाज करवा सकते हैं। एंबुलेंस में पशु चिकित्सकों की टीम मौजूद होती है जो पशुओं का इलाज करती है और उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान करती है।
सोनभद्र के तहसील घोरावल अंतर्गत शाहगंज में रहने वाले विवेक मिश्रा ने 1962 पर कॉल करके अपनी बीमार पशु के बारे में बताया। लगभग 1 घंटे के भीतर पूरी टीम मौके पर पहुंची और पशुओं का इलाज शुरू कर दिया।
इसी तरह चंद्रशेखर सिंह के द्वार पर भी यह एंबुलेंस सेवा पहुंची और पशुओं को देखने के उपरांत उचित सलाह एवं दवाइयां प्रदान की गईं।
पशु चिकित्सा मनीष कुमार ने बताया कि यह सेवा 9 से 7 बजे के बीच कॉल करके इसका लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चाहे पशु टीकाकरण अभियान हो अथवा अन्य कोई वैक्सीनेशन संबंधित शासन स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार ही यह सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
इस सेवा के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क रखा गया है, जो प्रति पशु ₹5, बकरी ₹2, कुत्ता एवं बिल्ली ₹10 है। ओपीडी सेवा भी प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक संचालित की जाती है, जिसमें गांव स्तर पर पशुपालकों से संपर्क करते हुए बीमार पशुओं वैक्सीनेशन एवं ट्रैकिंग की सुविधा के बारे में जानकारी दिया जाता है।
यह सेवा न केवल पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य को भी बेहतर बना रही है।