Dastak Hindustan

6.88 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate 70 Pro

नई दिल्ली :- Huawei की Mate 70 सीरीज इस महीने के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके तहत Huawei Mate 70 और Huawei Mate 70 Pro मॉडल आ सकते हैं। पिछले दिनों बेस मॉडल Mate 70 की लीक सामने आई थी। अब Pro मॉडल की स्पेसिफिकेशन टिप्स्टर ने शेयर की हैं। जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और अन्य जानकारियां सामने आई हैं। आइए आगे जानते हैं डिटेल्स।

Huawei Mate 70 Pro की स्पेसिफिकेशन (लीक)

टिपस्टर Digital Chat Station ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर Huawei Mate 70 Pro के फीचर्स शेयर किए हैं।

डिस्प्ले

लीक के मुताबिक, Pro मॉडल में 6.88 इंच साइज की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। यह पैनल कर्व्ड LTPO तकनीक वाला होने की उम्मीद है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सिक्योर फेस रिकग्निशन के लिए 3D ToF तकनीक दी जा सकती है।

कैमरा

Pro मॉडल का कैमरा सेटअप काफी शानदार होने की संभावना है। लीक में बताया गया है कि इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर लगाया जा सकता है। जिसका साइज 1/1.3-इंच हो सकता है और इसका अपर्चर वेरिएबल रखा जा सकता है। इस प्राइमरी लेंस में OV50H या नए OV50K40 का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह TheiaCel तकनीक वाला पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर है जो LOFIC क्षमता से लैस है। प्राइमरी सेंसर के साथ ही टेलीफोटो लेंस को भी बड़ा अपग्रेड मिल सकता है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *