नई दिल्ली:- यह घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके की बिहारी कॉलोनी की है जहां गली नंबर-1 के आखिरी मकान के सामने यह वारदात हुई। 31 अक्टूबर की रात दिवाली के अवसर पर 40 वर्षीय आकाश शर्मा अपने भतीजे ऋषभ के साथ पटाखे जला रहे थे। यह घटना करीब रात 8 बजे की है जब अचानक एक स्कूटी पर सवार युवक वहां पहुंचा। उस युवक ने आकाश के पैर छुए जैसे कि वह सम्मान दिखा रहा हो। इसी बीच एक अन्य लड़का पैदल चलकर उनके पास आया।
कुछ ही क्षणों बाद यह पैदल आया युवक अचानक आकाश पर गोली चला देता है। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसमें स्पष्ट रूप से हमलावर को देखा जा सकता है। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस सक्रिय है और आरोपी की तलाश कर रही है परंतु अभी तक वह आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इस मामले में आरोपी की मां का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा घर से जूते लेने के लिए बाहर गया था। जब वह लौटा तो उसने बताया कि उसके चाचा पर हमला हो गया है। मां का यह बयान घटना की गंभीरता और पेचीदगी को बढ़ा देता है।
पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले हैं और वहां के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग भयभीत हैं। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।