स्पेन:-स्पेन के राजा फेलिप VI को रविवार को पैरपोर्टा में बाढ़ की तबाही का जायजा लेने के दौरान गुस्साए लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस घटना में लोगों ने राजा पर मिट्टी फेंकी और अपशब्द कहे।
इस घटना के पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह माना जा रहा है कि लोगों में सरकार के बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों को लेकर आक्रोश है।
स्पेन में हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बेघर हो गए हैं ।
बाढ़ की तबाही के आंकड़े:
– _मृतकों की संख्या:_ 200 से अधिक
– _बेघर हुए लोग:_ कई हजार
– _प्रभावित इलाके:_ पूरे स्पेन में
इस घटना के बाद,l स्पेन सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने का ऐलान किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।