मुंबई:- फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक व्हाट्सएप संदेश के जरिए मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए कहा है कि यदि सलमान खान ने गैंग से दुश्मनी खत्म नहीं की और 5 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उनका हाल NCP नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस इस धमकी की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्ध को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। 12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। उन्हें मुंबई में जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी। हमले में उन्हें छह गोलियां लगी थीं जिनमें से दो पेट में और एक सीने में लगी थी। सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा को Y प्लस कैटेगिरी में अपग्रेड किया गया था जिसमें एक अतिरिक्त लेयर भी जोड़ी गई है।
सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। अप्रैल 2023 में एक नाबालिग ने पुलिस को फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा 2022 में सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक पत्र मिला था जिसमें सलमान खान का मूसेवाला की तरह अंजाम होने की धमकी दी गई थी। यह सभी धमकियां लॉरेंस गैंग की तरफ से आईं, जोकि सलमान खान के 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर उनसे नाराज है। बिश्नोई समाज ने इस शिकार के खिलाफ शिकायत की थी जिसके चलते सलमान को पांच साल की सजा भी सुनाई गई थी। इसी दुश्मनी को लेकर लॉरेंस ने उन्हें निशाना बनाने की योजना बनाई है।
लॉरेंस गैंग को संगठित रूप से चलाया जा रहा है और इसमें विभिन्न शूटर जुड़े हुए हैं जो एक-दूसरे को जानने के बावजूद एक ही क्राइम में शामिल होते हैं। गैंग का संचालन लॉरेंस जेल में रहते हुए भी कर रहा है और फिरौती की रकम हवाला के जरिए कनाडा, अमेरिका, दुबई, थाईलैंड, और ऑस्ट्रेलिया भेजता है। गैंग की फंडिंग और योजना गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, और डरमन सिंह के साथ मिलकर की जाती है जो नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों में सक्रिय हैं।
सलमान खान की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है जबकि पुलिस लॉरेंस गैंग के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।