Dastak Hindustan

लखनऊ में सीएम योगी से मिले मोहित पांडेय के परिजन, कार्रवाई का आश्वासन

लखनऊ:- पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की संदिग्ध मृत्यु के बाद उनके परिवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपना दर्द साझा किया। मुख्यमंत्री ने परिवार को आर्थिक सहायता सहित कई अन्य लाभ देने के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मोहित पांडेय की मां तपेश्वरी देवी, पत्नी और बच्चे पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलते ही पीड़ित परिवार ने अपने दुःख और आक्रोश को साझा किया जिस पर सीएम योगी ने सहानुभूति जताई। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, आवास तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होगी और जांच के बाद दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

सीएम योगी से मुलाकात के बाद मोहित पांडेय के परिजन संतुष्ट नजर आए। मोहित की मां तपेश्वरी देवी ने कहा मुख्यमंत्री जी से मिलकर हमें संतुष्टि मिली है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और हमें न्याय मिलेगा। मुलाकात के दौरान बख्शी का तालाब के विधायक योगेश कुमार शुक्ला और पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद थे।

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *