महाराष्ट्र (मुंबई):- उत्तर रेलवे और दिल्ली रेल मंडल ने रविवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर सात नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू करने की घोषणा की। यह घोषणा मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कुछ घंटों बाद की गई है जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए।
उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) और आनंद विहार पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू किया है।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के परिचालित क्षेत्र में अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पूछताछ काउंटर, खानपान सेवाएं, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।